राजिम में दंतैल हाथियों का आतंक, फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान
राजिम: राजिम में तीन दंतैल हाथियों का आतंक जारी है, जो पाण्डुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा और सांकरा के आसपास सक्रिय हैं। इन हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय किसानों ने बताया कि हाथियों के लगातार आक्रमण के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। ग्रामीणों को भी यह सलाह दी गई है कि वे हाथियों के पास जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

