TMC MP Sudip Bandopadhyay: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से टीएमसी सांसद का इंकार,जानें क्यों किया किनारा

- Pradeep Sharma
- 17 May, 2025
TMC MP Sudip Bandopadhyay: नई दिल्ली। केंद्र सरकार सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजकर पाकिस्तान को आतंकवाद पर एक्सपोज करने की योजना बनाई है। इस प्रतिनिधिमंडल का ऐलान होते ही सियासी हंगामा
TMC MP Sudip Bandopadhyay: नई दिल्ली। केंद्र सरकार सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजकर पाकिस्तान को आतंकवाद पर एक्सपोज करने की योजना बनाई है। इस प्रतिनिधिमंडल का ऐलान होते ही सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। शशि थरूर के नाम को लेकर मामला गर्माया हुआ है। इसी बीच टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने से इंकार कर दिया।
TMC MP Sudip Bandopadhyay: सुदीप ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। उन्हें संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने फोन किया था। हालांकि उन्होंने मना कर दिया है। बंदोपाध्याय ने प्रतिनिधिमंडल में ना शामिल होने की वजह खुद बताई है। उन्होंने कहा कि किरेन रिजिजू ने सरकार की तरफ से मुझे फोन किया था और अमेरिका जाने के लिए कहा। लेकिन, मैंने उन्हें बताया कि स्वास्थ्य कारणों से इस प्रतिनिधिमंडल नें नहीं शामिल हो पाउंगा।
READ MORE-Operation Sindoor: भारतीय डेलिगेशन में थरूर के नाम पर विवाद, कांग्रेस बोली- हमने उनका नाम नहीं दिया, सरकार ने उन्हें एक डेलिगेशन का लीडर बनाया