तीन मंजिला मकान ढहा, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, बचाओ कार्य जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम दर्दनाक घटना हुई। जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं छह से ज्यादा लोगों गंभीर रूप से घायल है। दरअसल यहां 50 साल पुराना एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। मरने वालों में महिलाओ और बच्चे शामिल है। रात भर चले बचाओ कार्य के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मेरठ के जाकिर कॉलोनी में मौजूद इस 50 साल पुराने तीन मंजिला मकान में हादसे समय लगभग 15 लोग मौजूद थे। अचानक तीन मंजिला ईमारत भर-भराकर ढह गई और इस घटना में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मलबे में दबे घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए रात भर बचाओ कार्य चलाया गया।
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार शाम लगभग 4 बजे की है। जिस वक़्त हादसा हुआ उस वक़्त इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाओ कार्य के साथ मामले की जांच में जुट गए है।

