दीपावली की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूबने से दो सगी बहनों सहित तीन की मौत
- Rohit banchhor
- 29 Oct, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
CG News : धमतरी। जिले के बेलरगांव तहसील से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दिवाली के पावन अवसर पर खुशियां मना रहे एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं। जब गांव के छिपली तालाब में कपड़े धोने गईं, दो सगी बहनों और उनकी एक सहेली की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
CG News : जानकारी के मुताबिक, तहसील मुख्यालय में रहने वाली दो सगी बहनें, यामिनी यादव और काजल यादव, अपनी सहेली सेविका कोर्राम के साथ घर की दिवाली सफाई के बाद तालाब में कपड़े धोने गई थी। कपड़े धोते वक्त अचानक एक लड़की का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में दोनों अन्य लड़कियां भी तालाब में उतर गईं, लेकिन तालाब की गहराई के कारण तीनों पानी में समा गईं।
CG News : इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। दीपावली की खुशियों के बीच इस घटना ने परिवार सहित पूरे समुदाय को गमगीन कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को भी उन्हें बचाने का मौका नहीं मिल पाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

