New Delhi : Grok विवाद पर मस्क का एक्शन, X ने 600 अकाउंट डिलीट और 3500 पोस्ट ब्लॉक की
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
यह कदम भारत में सामने आए आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को लेकर उठाया गया है।
New Delhi : नई दिल्ली। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) ने Grok AI विवाद के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए 600 से अधिक अकाउंट डिलीट कर दिए और करीब 3500 पोस्ट ब्लॉक कर दीं। यह कदम भारत में सामने आए आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को लेकर उठाया गया है।
पिछले कुछ दिनों में Grok AI के जरिए AI-जनरेटेड कंटेंट का गलत इस्तेमाल किया गया, जिसमें महिलाओं की तस्वीरों को एडिट कर अश्लील पोस्ट शेयर की गई। इस पर भारत सरकार, विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), ने संज्ञान लिया और प्लेटफॉर्म से सख्त कार्रवाई की अपील की।
X ने इस मामले में अपनी गलती स्वीकार की और भरोसा दिलाया कि भविष्य में प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं दी जाएगी। कंपनी ने साफ किया कि भारत के कानूनों और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
Grok AI, जो मस्क की कंपनी द्वारा विकसित एक AI चैटबॉट है, यूजर्स को कमांड देकर कंटेंट बनाने की सुविधा देता है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट फैलाया। X ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ नियम तोड़ने वाले पोस्ट हटाए, बल्कि संबंधित अकाउंट्स को ब्लॉक और डिलीट भी किया।

