Terrorist Encounter : सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, श्रीनगर में लश्कर के कमांडर सहित आतंकी घिरे...

- Rohit banchhor
- 02 Nov, 2024
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
Terrorist Encounter : अनंतनाग/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। शनिवार सुबह से अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुईं। अनंतनाग में सेना ने सटीक ऑपरेशन करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं श्रीनगर के खानयार इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है, जिसमें एक शीर्ष गैर-स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी शामिल है।
Terrorist Encounter : इस मुठभेड़ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकानों का पता लगाते हुए फायरिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो में लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की आवाजें गूंज रही हैं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ आतंकियों को घेरकर कार्रवाई कर रहे हैं।
Terrorist Encounter : पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन जारी
श्रीनगर के खानयार इलाके में सेना के साथ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान चल रहा है। इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए घेरेबंदी मजबूत कर दी है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षाबलों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।