Terrorist Attack : बड़ा आतंकी हमला, 23 यात्रियों की निर्मम हत्या, पहचान के बाद गोली मारने की घटना...
- Rohit banchhor
- 26 Aug, 2024
Terrorist Attack : नई दिल्ली। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर से खौफनाक आतंकी हमला हुआ है।
Terrorist Attack : नई दिल्ली। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर से खौफनाक आतंकी हमला हुआ है। सोमवार को बंदूकधारियों ने मुसाखाइल जिले में बसों और ट्रकों को रोककर 23 यात्रियों की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना राराशम इलाके के इंटर-स्टेट हाईवे पर घटी, जहां हथियारबंद हमलावरों ने पहले सड़क जाम की और फिर बसों में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर उनकी पहचान की।
Terrorist Attack : बता दें कि हमलावरों ने खास तौर पर पंजाब के यात्रियों को निशाना बनाया। असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर के मुताबिक, हमलावरों ने यात्रियों के आईडी कार्ड की जांच की और पंजाब प्रांत के लोगों को पहचानने के बाद उन्हें चुन-चुनकर गोली मार दी। इस निर्मम घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें से 3 बलूचिस्तान के और बाकी पंजाब के थे। इसके अलावा हमलावरों ने 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
Terrorist Attack : पिछले हमलों की यादें ताजा-
इस हमले ने बलूचिस्तान के नोशकी में अप्रैल में हुए हमले की यादें ताजा कर दी हैं, जब 9 यात्रियों को एक बस से उतारकर उनकी पहचान के बाद गोली मार दी गई थी। इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में भी बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के केच जिले के तुर्बत में पंजाब के 6 मजदूरों की हत्या कर दी थी। ऐसी ही एक और घटना 2015 में हुई थी, जब तुर्बत के पास मजदूरों के शिविर पर हमला कर 20 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
Terrorist Attack : सरकार और जनता में रोष-
इस ताजा हमले ने पाकिस्तान में सुरक्षा के मुद्दों को फिर से उठाया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती और संघीय सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आतंकियों को जल्द से जल्द सजा देने का आश्वासन दिया है। इस तरह की घटनाएं न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में गंभीर चुनौतियों का सामना भी कराती हैं।