Create your Account
Tariff war: 27 देशों का समूह ट्रंप के खिलाफ एकजुट, लगाएगा 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ


- Pradeep Sharma
- 08 Apr, 2025
Tariff war: अमेरिका द्वारा शुरू किए गए टैरिफ युद्ध का जवाब देने के लिए कई देश अब कदम उठाने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, यूरोपीय संघ (EU) ने अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने की योजना बनाई है।
वाशिंगटन। Tariff war: अमेरिका द्वारा शुरू किए गए टैरिफ युद्ध का जवाब देने के लिए कई देश अब कदम उठाने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, यूरोपीय संघ (EU) ने अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। हालांकि, इस प्रस्ताव को अभी EU के सदस्य देशों की मंजूरी मिलना बाकी है। दूसरी ओर, चीन द्वारा जवाबी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को 50% शुल्क की धमकी दी है।
Tariff war: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EU ने बीते दिन कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 25% जवाबी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा। समाचार एजेंसी ने दस्तावेजों के हवाले से बताया कि कुछ सामानों पर यह टैरिफ 16 मई से लागू हो सकता है, जबकि अन्य पर यह इस साल के अंत तक प्रभावी होगा। इसमें हीरे, अंडे, डेंटल फ्लॉस, पोल्ट्री जैसे कई उत्पाद शामिल हैं।
Tariff war: हालांकि, सदस्य देशों की आपत्तियों के बाद इस सूची से कुछ वस्तुओं को हटा लिया गया है। दरअसल, ट्रंप ने EU से आने वाले मादक पेय पदार्थों पर 200% टैरिफ की धमकी दी थी, जिसके बाद फ्रांस और इटली जैसे देश चिंतित हो उठे थे। EU ने कहा कि उसने व्यापार युद्ध से बचने के लिए शून्य टैरिफ का प्रस्ताव दिया था। लेकिन ट्रंप ने 27 देशों के इस समूह पर स्टील, एल्युमिनियम और कारों पर 25% आयात शुल्क और 20% का व्यापक टैरिफ लगा दिया है।
Tariff war: चीन को ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी कि अगर उसने अपने जवाबी सीमा शुल्क को वापस नहीं लिया तो अमेरिका उस पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा, “अगर चीन 8 अप्रैल, 2025 तक अपने लंबे समय से चले आ रहे व्यापार दुरुपयोगों और 34% की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेता, तो हम 9 अप्रैल से चीन पर 50% अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे।”
Tariff war: ट्रंप का टैरिफ युद्ध ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन, भारत सहित लगभग 60 देशों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर 34% का अतिरिक्त शुल्क लगाया, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी आयात पर 34% शुल्क की घोषणा कर दी। इस व्यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है। साथ ही, अमेरिका में आर्थिक विकास के धीमा पड़ने की चिंता भी बढ़ रही है।
Related Posts
More News:
- 1. April Fools Day : 1 अप्रैल को ही क्यों बनाते हैं बेवकूफ? जानें प्रैंक के सबसे ‘कूल आइडिया’ की कहानी...
- 2. CG Accident : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार हवा में उछला, मौके पर हुई मौत...
- 3. CG Crime : चरित्र शंका के चलते चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला, बाहर निकल आईं आंतें, मौत
- 4. Pink Moon : भारत में इस दिन आसमान पर दिखेगा 'पिंक मून' का अद्भुत नजारा,नोट कर लें तारीख जानें कब और कैसे देखें
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.