T20I series: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना, देखें दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड
- Ved Bhoi
- 02 Jul, 2024
जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे
नई दिल्ली/हरारे। T20I series: भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीता और अब 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलने वाली है। इसी दौरे के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है, लेकिन इसमें वह खिलाड़ी नहीं हैं, जो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। हालांकि, चार खिलाड़ियों को उस टीम में से इस दौरे के लिए चुना गया है, लेकिन वे अभी भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भर चुकी है।
T20I series: -दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड
T20I series: भारतीय स्क्वॉड : शुभमन गिल (कप्तान), रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।
T20I series: जिम्बाब्वे स्क्वॉड: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रैंडन मावुता, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।
T20I series: कब और कहा खेले जाएंगे मुकाबले -
पहला टी20, हरारे - 6 जुलाई।
दूसरा टी20, हरारे - 7 जुलाई।
तीसरा टी20, हरारे - 10 जुलाई।
चौथा टी20, हरारे 13 जुलाई।
पांचवां टी20, हरारे - 14 जुलाई।
T20I series: दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से 14 जुलाई तक खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे। उन्होंने ही टीम के साथ उड़ान भरी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वीवीएस जिम्बाब्वे जाएंगे और नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने के आखिरी में खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान जिम्मेदारी संभालेंगे। जय शाह ने ये भी बताया था कि गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू हो चुका है और क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी यानी सीएसी अंतिम फैसला सुनाएगी।
T20I series: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देखें?
T20I series: भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे। इन मुकाबलों के प्रशारण के आधिकारिक राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते है।