Create your Account
Surya Grahan 2025 : साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को, गर्भवती महिलाएं रखें ये खास सावधानियां...


- Rohit banchhor
- 21 Mar, 2025
ज्योतिष शास्त्र में इस घटना का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने की बात कही जा रही है।
Surya Grahan 2025 : डेस्क न्यूज। 29 मार्च 2025 को साल का पहला सूर्य ग्रहण होने जा रहा है, जो खगोल विज्ञान और ज्योतिष दोनों ही नजरिए से बेहद खास माना जा रहा है। यह ग्रहण दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिसके कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। फिर भी, ज्योतिष शास्त्र में इस घटना का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने की बात कही जा रही है।
Surya Grahan 2025 : खास तौर पर मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में होने वाला यह ग्रहण सूर्य, राहु, शुक्र, बुध और चंद्रमा के मीन में एक साथ मौजूद होने से और भी महत्वपूर्ण हो गया है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ खास सावधानियां बरतना जरूरी बताया गया है, ताकि होने वाले बच्चे पर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव न पड़े। ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहण के समय कुछ कार्यों से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। तो आइए जानते हैं क्या करें और क्या न करें।
Surya Grahan 2025 : गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानियां-
ग्रहण के दौरान खाना बनाना या रसोई से जुड़ा कोई काम करना वर्जित है। इस समय भोजन, पानी या किसी भी चीज का सेवन न करें। सुई-धागे से लेकर सिलाई-बुनाई जैसे कामों से बचें। कोई नई शुरुआत करने से बचें। चाकू, कैंची जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें, इससे शिशु पर असर पड़ सकता है। इस दौरान मूर्तियों को स्पर्श करने से बचें। ग्रहण के समय नींद लेने की बजाय ध्यान या शांत बैठना बेहतर है। मंदिर में जाना या पूजा करना भी वर्जित है। एक जगह शांत बैठकर आराम करें। ग्रहण के समय घर से बाहर न जाएं और आसमान की ओर देखने की गलती भी न करें।
Related Posts
More News:
- 1. CG Naxalite surrender: गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण
- 2. Horoscope: माता महालक्ष्मी आज इन राशियों के जातकों पर करेंगी विशेष कृपा, पढ़ें राशिफल
- 3. Raipur City News : पंचायत सचिवों की 32 दिन की हड़ताल समाप्त, डिप्टी सीएम विजय शर्मा से वार्ता के बाद लिया निर्णय...
- 4. Mahakaal Darshan: अष्टमी के दिन करें बाबा महाकालेश्वर के दर्शन, देखें लाइव
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.