गृहमंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठे सब इंस्पेक्टर परीक्षार्थी, इच्छा मृत्यु की कर रहे मांग, जानें क्या है वजह
- Ved Bhoi
- 28 Aug, 2024
रायपुर में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर भारी संख्या में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी पहुंचे है। और धरना प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले के बाहर रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनके हाथों में तख्तियां है जिस पर लिखा है S.I. परीक्षा परिणाम करे जारी या इच्छा मृत्यु दें। दरअसल बात साल 2018 की है, जब सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 हुई थी। इस बात को छः साल का समय हो चूका है लेकिन अब तक इसके परिणाम जारी नहीं किये गए है। इसी के विरोध में अभ्यर्थी भारी संख्या में गृहमंत्री के बंगले के बाहर पहुंचे है। बता दें, प्रदेश भर में करीब 1400 से ज्यादा अभ्यर्थी है जिन्हे नतीजों का इंतजार है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट के इंतजार में छह साल बीत गया। अब सरकार साफ़ करे कि वो रिजल्ट जारी करेगी या नहीं, अगर सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर रही है तो हमें इच्छा मृत्यु दे दे। इंटरव्यू होने के बाद भी अब तक रिजल्ट नहीं आया है। परेशान अभ्यर्थियों ने नेताओं मंत्री से मुलाक़ात किया लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। अब तक इंतजार से थक कर अभ्यर्थी इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है। जिसके बाद सिविल लाइन स्थित गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।