Stock Market Crash: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 2600 अंक टूटा, निफ्टी फिसलकर 24000 पर पहुंचा
- Pradeep Sharma
- 05 Aug, 2024
नई दिल्ली/मुंबई।Stock Market Crash Today: अमेरिका में संभावित मंदी की आशंका से कारोबारी सप्ताह के दिन सोमवार को सेंसेक्स 2222.55 अंक
नई दिल्ली/मुंबई।Stock Market Crash Today: अमेरिका में संभावित मंदी की आशंका से कारोबारी सप्ताह के दिन सोमवार को सेंसेक्स 2222.55 अंक यानी 2.74% टूटकर 78,759.40 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 662.10 अंक यानी 2.68% लुढ़क कर 24,055.60 पर बंद हुआ है। इस बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों को करीब 17 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
Stock Market Crash Today : बता दें कि 4 जून के बाद की सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट है। बता दें कि 4 जून को लोकसभा नतीजे के बाद शेयर बाजार क्रैश हो गए थे। दरअसल, अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों ने निवेशकों के बीच एक बार फिर मंदी के डर का असर बाजार पर दिखा।
Stock Market Crash Today : मुनाफावसूली और जियो पॉलिटिक्स का भी असर
ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों की ओर से इजराइल पर संभावित हमलों को लेकर चिंताएं बढ़ने से भू-राजनीतिक तनाव ने बाजार की धारणा पर असर डाला।
इसके अलावा कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं। नतीजों के सीजन ने अब तक बाजार को आगे ले जाने के लिए कोई बड़ा सकारात्मक ट्रिगर नहीं दिया है।