शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 1131 अंक उछला, निफ्टी 22,850 के पार

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स 1131 अंकों की बढ़त के साथ 75,301 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834 पर पहुंचा। BSE सेंसेक्स 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही, जिसमें जोमैटो (7.43%), ICICI बैंक (3.40%) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.07%) टॉप पर रहे। NSE निफ़्टी 50 में से 46 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
निफ्टी मीडिया (3.62%), रियल्टी (3.16%) और ऑटो (2.38%) में सबसे ज्यादा उछाल रहा। टॉप गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स शामिल रहे, जबकि बजाज फिनसर्व और रिलायंस टॉप लूजर्स में रहे। सस्ते दामों पर खरीदारी और ग्लोबल सकारात्मक संकेतों से बाजार में रौनक लौटी। अमेरिका का डाओ जोंस 0.85% और एशियाई बाजारों में निक्केई (1.46%) व हैंगसेंग (1.75%) में तेजी रही।