लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 96 अंक टूटा, निफ्टी 22,082 पर

मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट का माहौल रहा और यह लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 96 अंकों की कमी के साथ 72,989.93 के स्तर पर आकर ठहरा। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी में भी 0.17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 22,082.65 पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में निफ्टी पर कुछ शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), कोल इंडिया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) शामिल रहे।
ये शेयर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों की सूची में शीर्ष पर रहे। वहीं, दूसरी तरफ बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा और ये सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की सूची में शामिल रहे।