Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका सबसे तेज शतक

Smriti Mandhana: मुल्लांपुर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 91 गेंदों में 117 रन बनाकर तहलका मचा दिया। उनकी पारी में 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे। मंधाना ने 77 गेंदों में शतक पूरा किया, जो महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज सेंचुरी है। यह उनका 12वां वनडे शतक था, जिससे वह टैमी ब्यूमोंट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। मेग लैनिंग (15) और सूजी बेट्स (13) शीर्ष पर हैं।
Smriti Mandhana: मंधाना ने प्रतिका रावल (25) के साथ 70 रन की ओपनिंग साझेदारी दी। इसके बाद हरलीन देओल (10) के साथ 49 और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) के साथ 33 रन जोड़े। वह 33वें ओवर में ताहलिया मैकग्राथ की गेंद पर आउट हुईं। भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड भी मंधाना के नाम है, जो उन्होंने 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों में बनाया था।