Selfie : क्या आप भी विक्ट्री साइन बनाकर लेते है सेल्फी, तो हो जाएं सावधान, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
- Rohit banchhor
- 03 Aug, 2024
Selfie : डेस्क न्यूज। बीते कुछ वर्षों में युवाओं में सेल्फी का क्रेज तेजी से बढ़ा है।
Selfie : डेस्क न्यूज। बीते कुछ वर्षों में युवाओं में सेल्फी का क्रेज तेजी से बढ़ा है। मोबाइल कंपनियां भी सेल्फी के लिए खास फीचर इनबिल्ड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ से जुड़ी बातें और डिटेल्स शेयर करते हैं, जिसमें सेल्फी का खासा योगदान होता है। सेल्फी लेने के विभिन्न एंगल्स में से एक है विक्ट्री साइन, जिसे खुशी के मौके पर क्लिक किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह विक्ट्री सेल्फी आपको मुसीबत में डाल सकती है?
Selfie : ऐसे हो रही हाईटेक ठगी- हाईटेक ठगी के इस दौर में क्रिमिनल्स इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर विक्ट्री साइन के साथ फोटोज शेयर करते हैं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
Selfie : रिसर्च में हुआ खुलासा- जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेटिक्स द्वारा जारी किए गए एक रिसर्च में सामने आया है कि अगर आपके तस्वीर में विक्ट्री साइन दिखाई दे रहा है तो वहां से क्रिमिनल्स आपके फिंगरप्रिंट निकाल सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक, कैमरे में ढाई से तीन मीटर दूर से खींची गई किसी भी चीज को क्रिमिनल्स ऑब्जर्व कर लेते हैं।
Selfie : पर्सनल डेटा की चोरी- हाई रिजोल्यूशन फोटो मिलने पर हैकर्स बड़ी आसानी से विक्ट्री साइन से फिंगरप्रिंट निकाल सकते हैं। इसके बाद आपका स्मार्टफोन और टैबलेट अनलॉक कर आपका पर्सनल डेटा निकाला जा सकता है। इतना ही नहीं, एटीएम से विथड्रॉ, बायोमेट्रिक से एंट्री, आधार कार्ड से लेकर जहां-जहां फिंगरप्रिंट का उपयोग किया जाता है, वहां खतरा बना रहेगा।
Selfie : इसलिए, सेल्फी लेते समय और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते समय सावधान रहें। विक्ट्री साइन जैसी सामान्य सी लगने वाली चीज भी आपके लिए बड़े खतरे का कारण बन सकती है। अपने पर्सनल डेटा की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहें और ऐसी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें।