RBSE 8th Result : राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025 जारी, 96.66% बच्चे पास, rajshaladarpan.nic.in पर चेक करें मार्कशीट...

- Rohit banchhor
- 26 May, 2025
इस साल 96.66% बच्चे पास हुए, जो पिछले साल के 94.50% की तुलना में बेहतर है।
RBSE 8th Result : जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 8वीं कक्षा के नतीजे आज शाम 5 बजे घोषित कर दिए। रिजल्ट की घोषणा बीकानेर के शिक्षा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने परिणामों की औपचारिक घोषणा की। इस साल 96.66% बच्चे पास हुए, जो पिछले साल के 94.50% की तुलना में बेहतर है।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in पर रोल नंबर और सीट नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 20 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित 8वीं बोर्ड परीक्षा में 12.64 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले साल के 13 लाख से कुछ कम है। पिछले साल रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था।
हाल ही में RBSE ने 22 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें आर्ट्स में 97.70%, कॉमर्स में 99.07% और साइंस में 94.43% पास प्रतिशत रहा। छात्रों से अपील है कि वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम जांच लें।