Rajasthan: राजस्थान को मिला नया राज्य निर्वाचन आयुक्त, इस दिन करेंगे पदभार ग्रहण

Rajasthan: जयपुर: राजस्थान में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह की नियुक्ति की गई है। पूर्व आयुक्त मधुकर गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। राजेश्वर सिंह 19 सितंबर को दोपहर 1:15 बजे से सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
Rajasthan: राजेश्वर सिंह के कंधों पर शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका) और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब प्रदेश में आगामी स्थानीय चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उम्मीद है कि वे निष्पक्ष और सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
Rajasthan: इससे पहले राजेश्वर सिंह राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष, जयपुर कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रह चुके हैं। बता दें कि मधुकर गुप्ता को अगस्त 2022 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिनका कार्यकाल अब समाप्त हुआ है।