Breaking News
:

Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में कारखाना संशोधन और GST विधेयक पारित, कोचिंग सेंटर बिल को मंजूरी

Rajasthan News

Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान विधानसभा में कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2025 और राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025 को पारित किया गया। इसके साथ ही, राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक-2025 भी ध्वनिमत से पास हो गया। इन विधेयकों पर सदन में गहन चर्चा हुई, जिसमें सत्ता और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली। इसके अलावा, भरतपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहे विरोध ने भी विधानसभा में हंगामा खड़ा किया।


Rajasthan News : कारखाना संशोधन विधेयक


कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2025 के तहत श्रमिकों के कार्य घंटों में बदलाव का प्रस्ताव पेश किया गया। इस विधेयक के पारित होने के बाद कर्मचारियों के साप्ताहिक कार्य समय को 48 घंटे तक रखा जाएगा, जिसमें दैनिक कार्य अवधि अधिकतम 9 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे और विश्राम से पहले अधिकतम कार्य समय 5 घंटे से बढ़ाकर 6 घंटे किया गया है।


कार्यस्थल पर अधिकतम समय सीमा को 10.5 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे और तिमाही ओवरटाइम की सीमा को 144 घंटे तक करने का प्रावधान है। साथ ही, महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति उनकी लिखित सहमति के बाद ही दी जाएगी। इस बदलाव का उद्देश्य श्रमिकों की सहमति के साथ कार्यस्थल पर लचीलापन बढ़ाना है।


Rajasthan News : कोचिंग सेंटर विधेयक


3 अगस्त को राजस्थान कोचिंग सेंटर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पारित किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने इसे बच्चों के भविष्य और शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। विधेयक के तहत कोचिंग सेंटरों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा, और नियम तोड़ने पर 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, मनमानी फीस वसूलने पर कोचिंग का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और जमीन कुर्क करने का प्रावधान है।


इस विधेयक का उद्देश्य कोचिंग सेंटरों में बढ़ते तनाव और आत्महत्या के मामलों पर अंकुश लगाना है। हालांकि, इस विधेयक पर कांग्रेस के भीतर मतभेद उजागर हुए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे और संशोधनों के लिए प्रवर समिति को भेजने की मांग की, जबकि विधायक राजेंद्र पारीक ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह समय की मांग है। पारीक ने तर्क दिया कि यदि राजस्थान में 16 साल की आयु सीमा लागू की गई, तो बच्चे अन्य राज्यों की ओर रुख कर सकते हैं, जहां ऐसी पाबंदियां नहीं हैं।


Rajasthan News : भरतपुर में सड़क चौड़ीकरण पर विवाद


सदन में भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहे विरोध को उठाया। उन्होंने बताया कि भरतपुर में ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने बाजार बंद कर मशाल जुलूस निकाला, क्योंकि प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण से 500 दुकानों के टूटने की आशंका है।


गर्ग ने सवाल उठाया कि जब शहर में पहले से ही 66 फीट चौड़ी सड़क और अजमेर रोड पर एलिवेटेड रोड मौजूद है, तो 5 लाख से कम आबादी वाले शहर में इस योजना की क्या जरूरत है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अगर सरकार को बनाना ही है, तो एक नया भरतपुर बना दे।” अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।


Rajasthan News : विधानसभा में गहमागहमी


इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान सदन में गहमागहमी का माहौल रहा। कोचिंग सेंटर विधेयक और सड़क चौड़ीकरण जैसे मुद्दों पर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। GST द्वितीय संशोधन विधेयक-2025 को भी पारित किया गया, जिसका उद्देश्य कर प्रणाली में सुधार करना है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us