Raipur City News : वीआईपी रोड में हंगामा करने वाली विदेशी युवती और युवक रिमांड पर, पूछताछ जारी...

- Rohit banchhor
- 07 Feb, 2025
आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है और मामले में आगे पूछताछ की जाएगी।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे में नया मोड़ आया है। इस मामले में गिरफ्तार विदेशी युवती नोदिरा ताशकंद और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के विशेष लोक अभियोजक भावेश आचार्य को पुलिस ने 10 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस मामले में जांच करेगी की विदेशी युवती को रायपुर में किसने बुलाया था और वह यहां किस मकसद से आई थी।
Raipur City News : स्कूटी सवार युवकों को मारा था ठोकर-
रायपुर के वीआईपी रोड पर 5 फ़रवरी की आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने तीनों घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जाता है कि कार में भारत सरकार लिखा हुआ था, जिसमें एक युवक और विदेशी लड़की सवार थे। हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया।
Raipur City News : जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। युवती के बारे में पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान से रायपुर आई थी। यह भी पता चला है कि वो भारत 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर आई थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है और मामले में आगे पूछताछ की जाएगी।