Breaking News
:

Railway Rules : बिना कंफर्म टिकट भी अब सफर संभव, भारतीय रेलवे के नए नियम से यात्रियों को बड़ी राहत...

Railway Rules

इस नई सुविधा से रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

Railway Rules : नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब अगर आपकी ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुई है, तब भी आप सफर कर सकेंगे। रेलवे ने नए नियम लागू किए हैं, जो खास तौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आए हैं, जो एक साथ कई टिकट बुक करते हैं लेकिन सभी की सीट कंफर्म नहीं हो पाती। इस नई सुविधा से रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।


Railway Rules : एक ही पीएनआर पर बुक टिकट के लिए खास नियम-
रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अगर एक ही पीएनआर पर चार यात्रियों की टिकट बुक की गई है और उनमें से तीन की टिकट कंफर्म हो जाती है, लेकिन चौथे यात्री की टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाती है, तो चौथा यात्री भी उसी टिकट पर सफर कर सकता है। हालांकि, उसे अलग से सीट आवंटित नहीं होगी। लेकिन अगर सफर के दौरान ट्रेन में कोई सीट खाली होती है, तो टीटीई (ट्रेन टिकट परीक्षक) उस यात्री को वह सीट दे सकता है।


Railway Rules : एक टिकट कंफर्म, बाकी वेटिंग? फिर भी सफर संभव-
इसके अलावा, अगर चार यात्रियों ने एक साथ टिकट बुक करवाई है और सिर्फ एक यात्री की टिकट कंफर्म हुई है, जबकि बाकी तीन की टिकट वेटिंग में रह गई है, तो भी यह नियम लागू होगा। इस स्थिति में कंफर्म टिकट वाले यात्री को सीट मिलेगी, लेकिन बाकी तीन यात्री बिना सीट के सफर कर सकते हैं। अगर रास्ते में कोई सीट खाली होती है, तो टीटीई उन्हें वह सीट आवंटित कर सकता है।


Railway Rules : यात्रियों की परेशानी होगी दूर-
रेलवे का यह नया नियम उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो अक्सर टिकट कंफर्म न होने की वजह से अपनी यात्रा रद्द करने को मजबूर हो जाते थे। खास तौर पर त्योहारों या छुट्टियों के सीजन में जब टिकटों की मांग बढ़ जाती है, तब यह सुविधा यात्रियों के लिए मददगार साबित होगी। रेलवे का मकसद इस नियम से यात्रियों की परेशानी को कम करना और उनकी यात्रा को सुखद बनाना है।


Railway Rules : रेलवे की ओर से सुझाव-
रेलवे ने सलाह दी है कि यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और कोशिश करें कि टिकट समय पर बुक करा लें। हालांकि, अगर टिकट कंफर्म नहीं भी होता है, तो नए नियमों के तहत अब सफर करना आसान हो गया है। रेलवे का यह कदम निश्चित रूप से यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us