Railway News : दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस हुआ रद्द, श्रद्धालुओं को झेलनी पड़ सकती है परेशानी...
- Rohit banchhor
- 18 Feb, 2025
इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है।
Railway News : रायपुर। महाकुंभ मेले के समापन की ओर बढ़ते हुए प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त होने वाले इस महाकुंभ में अब तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है।
Railway News : रेलवे के मुताबिक, परिचालनिक कारणों से 19 फरवरी को दुर्ग से छपरा जाने वाली गाड़ी संख्या 15160 और 21 फरवरी को छपरा से दुर्ग आने वाली गाड़ी संख्या 15159 को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Railway News : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, लेकिन अब भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। इसके अलावा, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।

