Raid 2 : रितेश देशमुख का धमाकेदार फर्स्ट लुक, नेता ‘दादा भाई’ बनकर मचाएंगे तहलका...

- Rohit banchhor
- 25 Mar, 2025
यह किरदार न सिर्फ उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि अजय देवगन के सामने एक मजबूत चुनौती पेश करने का वादा भी करता है।
Raid 2 : मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। जहां सोमवार को अजय देवगन का आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक वाला लुक फैंस के सामने आया, वहीं मंगलवार को रितेश देशमुख ने अपने फर्स्ट लुक से सबको चौंका दिया। फिल्म में रितेश ‘दादा भाई’ नाम के एक दबंग नेता की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका पोस्टर देखकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है। यह किरदार न सिर्फ उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि अजय देवगन के सामने एक मजबूत चुनौती पेश करने का वादा भी करता है।
Raid 2 : रितेश का यह लुक पोस्टर में बेहद प्रभावशाली है। नारेबाजी करते हुए, भीड़ से घिरे रितेश किसी ताकतवर शख्सियत की तरह दिख रहे हैं। उनके पीछे उमड़ी भीड़ और उनका आत्मविश्वास भरा अंदाज इस बात का संकेत देता है कि ‘दादा भाई’ का किरदार फिल्म में कानून को अपनी मुट्ठी में रखने वाला होगा। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई! रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई 2025 से।” यह कैप्शन फिल्म में रितेश के किरदार की ताकत और दबदबे को बयां करता है।
Raid 2 : रितेश देशमुख का यह ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। कॉमेडी फिल्मों से करियर शुरू करने वाले रितेश ने ‘एक विलेन’ जैसे सीरियस रोल्स में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी, और अब ‘रेड 2’ में एक नेता के किरदार में वह नया इतिहास रचने को तैयार हैं। उनके पिता विलासराव देशमुख की राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह किरदार उनके लिए और भी खास माना जा रहा है, हालांकि रितेश ने हमेशा बॉलीवुड को ही अपनी कर्मभूमि बनाया।
Raid 2 : ‘रेड 2’ में रितेश का किरदार अजय देवगन के ईमानदार अफसर के खिलाफ एक सशक्त खलनायक या प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभर सकता है, जिससे फिल्म की कहानी में रोमांच और टकराव का तड़का लगेगा। 2018 की ब्लॉकबस्टर ‘रेड’ का सीक्वल होने के नाते इस फिल्म से दर्शकों को पहले से ज्यादा सस्पेंस और ड्रामा की उम्मीद है। वाणी कपूर और रजत कपूर जैसे सितारों की मौजूदगी भी फिल्म को और भव्य बनाती है।
Raid 2 : राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले 1 मई 2025 को रिलीज होगी। रितेश देशमुख का यह नया अवतार और अजय देवगन के साथ उनकी स्क्रीन जुगलबंदी फैंस के लिए एक अनोखा सिनेमाई अनुभव लेकर आएगी। अब बस इंतजार है उस धमाकेदार टक्कर का, जो सिनेमाघरों में तूफान लाने को तैयार है!