PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी एससीओ बैठक के लिए जाएंगे चीन, जापान में भी करेंगे शिखर सम्मेलन

PM Modi: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने चीन जाएंगे। यह 2020 की गलवां घाटी झड़प के बाद उनकी पहली चीन यात्रा होगी। इससे पहले 30 अगस्त को वह जापान में भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। एससीओ बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार पर चर्चा होगी। पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात की संभावना है।
PM Modi: पिछले साल अक्टूबर 2024 में कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और शी की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद भारत-चीन सीमा तनाव कम करने के प्रयास तेज हुए। हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीन का दौरा किया था। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख की वकालत की थी। जयशंकर ने अफगानिस्तान को विकास सहायता बढ़ाने और एससीओ देशों के बीच संपर्क सुधारने पर भी जोर दिया था।