Paris Olympics 2024 Day 2 : भारत का पेरिस ओलंपिक में खुला मेडल का खाता, मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए दिलाया पहला मेडल...

- Rohit banchhor
- 28 Jul, 2024
Paris Olympics 2024 Day 2 : पेरिस। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने मेडल का खाता खोल लिया है।
Paris Olympics 2024 Day 2 : पेरिस। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने मेडल का खाता खोल लिया है। निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए भारत को ओलंपिक के दूसरे दिन पहला मेडल दिलाया।
Paris Olympics 2024 Day 2 : पीवी सिंधू का शानदार आगाज
बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधू ने भी ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत की। उन्होंने मालदीव की फतिमाथ को पहले राउंड में 21-9 और 21-6 से हराया। सिंधू की इस जीत से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनसे पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Paris Olympics 2024 Day 2 : रमिता जिंदल ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में बनाई जगह
शूटिंग में रमिता जिंदल ने वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीद जगाई है। 2012 में भारत ने शूटिंग में अपना आखिरी ओलंपिक मेडल जीता था, वहीं अभी तक कोई महिला खिलाड़ी भारत के लिए शूटिंग में ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाई है। ऐसे में मनु भाकर के पास आज इतिहास रचने का मौका है।
Paris Olympics 2024 Day 2 : तीरंदाजी में महिला टीम की उम्मीदें
तीरंदाजी में अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अगर टीम क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है, तो उनका भी मेडल मैच आज हो सकता है। यह तीरंदाजी टीम भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद जगाती है।
Paris Olympics 2024 Day 2 : निखत जरीन और पीवी सिंधू का अभियान
इनके अलावा बॉक्सर निखत जरीन भी अपने अभियान का आगाज करेंगी। उनकी जीत की उम्मीदों से भारत के खेल प्रशंसकों में जोश और उत्साह है।