OMG 3 : अक्षय कुमार और अमित राय ने शुरू की OMG 3 की तैयारी, स्क्रिप्ट पर चर्चा, जानिए कब से होगी शूटिंग
- Rohit banchhor
- 19 May, 2025
फैंस इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अक्षय एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से सामाजिक मुद्दों को बड़े पर्दे पर कैसे प्रस्तुत करेंगे।
OMG 3 : मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी ‘ओह माय गॉड’ (OMG) के तीसरे भाग की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में केरल में अपनी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय ने डायरेक्टर अमित राय के साथ OMG 3 की स्क्रिप्ट पर चर्चा शुरू की है। दोनों ने नए कॉन्सेप्ट और कहानी के आइडियाज पर गहन मंथन किया, ताकि इस फ्रैंचाइजी को और रोचक बनाया जा सके। खबर है कि स्क्रिप्ट का ड्राफ्ट जल्द तैयार होगा और फिल्म की शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

OMG 3 : अक्षय और अमित राय की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल-
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अमित राय ने OMG 3 के लिए कई अनूठे आइडियाज अक्षय के सामने रखे। दोनों ने मिलकर उन कहानियों पर विचार-विमर्श किया, जो दर्शकों को सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन प्रदान कर सकें। OMG और OMG 2 की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स इस फ्रैंचाइजी को और आगे ले जाना चाहते हैं। OMG 2 में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारों ने दर्शकों का दिल जीता था, जबकि पहली फिल्म में अक्षय और परेश रावल की जोड़ी ने धूम मचाई थी। अब तीसरे भाग में नया कॉन्सेप्ट और किरदार क्या होंगे, यह प्रशंसकों के लिए उत्सुकता का विषय है।
OMG 3 : 2026 में फ्लोर पर जाएगी OMG 3-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित राय जल्द ही स्क्रिप्ट का प्रारंभिक ड्राफ्ट अक्षय को सौंपेंगे। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो OMG 3 की शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। कास्टिंग प्रक्रिया स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद शुरू होगी। फैंस इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अक्षय एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से सामाजिक मुद्दों को बड़े पर्दे पर कैसे प्रस्तुत करेंगे।

