जिम में प्रैक्टिस कर रही नेशनल पावरलिफ्टर की मौत, जानिए क्या है वजह...
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर की 17 वर्षीय पावरलिफ्टर और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की मंगलवार शाम जिम में प्रैक्टिस के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। यष्टिका नत्थूसर बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित एक निजी जिम में 270 किलो वजन के साथ स्क्वाट लगा रही थीं। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और भारी वजन उनकी गर्दन पर गिर गया, जिससे उनकी गर्दन टूट गई। हादसे के समय जिम में कोच और अन्य खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत वजन हटाया और यष्टिका को सीपीआर दिया।
हालांकि, उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यष्टिका एक प्रतिभाशाली पावरलिफ्टर थीं और उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में उन्होंने इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा, अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था।
यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य एक कॉन्ट्रैक्टर हैं और उनकी एक बहन भी पावरलिफ्टिंग में सक्रिय है। परिजनों ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं कराया है, लेकिन पुलिस घटना की जांच कर रही है। यष्टिका की मौत से खेल जगत में शोक की लहर है और उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है।

