MP Accident : टाइल्स से भरा ट्रक पलटकर लोडिंग वाहन पर गिरा, दबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत
- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2026
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
MP Accident : रतलाम। जिले के झाबुआ रोड पर उंडवा गांव के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टाइल्स से लदा एक भारी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रिवर्स आया और पीछे चल रही लोडिंग गाड़ी को धकेलते हुए सड़क किनारे गड्ढे में ले गया। कुछ ही पलों में ट्रक भी पलटकर लोडिंग वाहन के ऊपर जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक चढ़ाई पर चढ़ रहा था। तकनीकी खराबी के चलते ट्रक पीछे की ओर लुढ़कने लगा और पीछे चल रही पिकअप वाहन को अपने साथ घसीटता चला गया। लोडिंग गाड़ी चालक और उसमें सवार लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दोनों वाहन गड्ढे में जा गिरे और ट्रक सीधे पिकअप पर पलट गया। हादसे में लोडिंग वाहन के केबिन में सवार रियाज 48 वर्ष निवासी रतलाम, जफर 52 वर्ष निवासी रतलाम और अब्दुल हमीद 50 वर्ष निवासी झाबुआ की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों शव ट्रक और वाहन के बीच बुरी तरह फंस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य के लिए दो क्रेन और दो जेसीबी मशीनें बुलाई गईं। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर की मदद से वाहनों को काटकर शव बाहर निकाले जा सके। तीनों शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

