Create your Account
MP NEWS: बजट पर अनोखा विरोध प्रदर्शन: हाथों में झुनझुना लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
- Ved B
- 24 Jul, 2024
पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में पूर्व के बजट की अपेक्षा इस बार राशि कम कर दी गई है।
MP NEWS: भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अपना सातवां बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने बजट को लेकर विरोध जताना तेज कर दिया है। राजधानी भोपाल में कांग्रेसियों ने बजट को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने हाथों में झुनझुना थामकर बजट का विरोध जताया। कांग्रेसियों ने इस मौके पर कहां कि केंद्र सरकार ने एमपी को बजट में झुनझुना देने का काम किया हैं। एमपी ने 29 सांसद दिए बदले में सिर्फ झुनझुना मिला। युवाओं, महिलाओं किसानों के लिए बजट में कुछ नही हैं। इस बजट ने मध्य प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
जीतू पटवारी ने भी बजट को लेकर बोला हमला
MP NEWS: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार द्वारा आज जारी हुआ बजट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गरीब, आम आदमी की अनदेखी करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बने 7 महीने हो गए लेकिन लाड़ली बहनों के लिए 3000/- रूपये देने की बात कही थी, अब तक क्यों नहीं दिये, केंद्र सरकार ने इस बजट में मप्र में लाड़ली बहनों के लिए राशि का कोई प्रावधान नहीं रखा? किसानों को एमएसपी के तहत गेहूं का 2700 और धान का 3100 रूपये देने के लिए कोई राशि का प्रावधान नहीं रखा? पटवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में पूर्व के बजट की अपेक्षा इस बार राशि कम कर दी गई है। जिसमें कृषि संबंधी गतिविधियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, शहरी क्षेत्र, अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु, राज्यों का स्थानांतरण, योजना एवं साख्यिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में राशि कम कर दी गई है।
Related Posts
More News:
- 1. Man-eating wolf: बहराइच में आतंक मचाने वाला 5वां नरभक्षी भेड़िया पिंजरे में कैद, 18 शूटर कर रहे थे तलाश,अब तक दस लोगों की मौत
- 2. राज्य्पाल शिक्षक सम्मान-2024-2025- से राजभवन रायपुर में सम्मानित होंगे कुरदा ग्राम के व्याख्याता अमृत लाल साहू
- 3. CG News: आमागुड़ा स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो वैगन, नगरनार स्टील प्लांट से क्वाइल भरकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी, यातायात प्रभावित
- 4. Narayanpur Naxal News: ओरछा बाजार में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ग्रामीणों में दहशत फैलाने की कोशिश
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.