Create your Account
MP News : डकैत योगी और गैंग के साथ पुलिस मुठभेड़, थाना प्रभारी घायल, बदमाश जंगल की ओर भाग निकले
- Rohit banchhor
- 06 Nov, 2025
इस मुठभेड़ में देहात थाना प्रभारी महावीर सिंह और आरक्षक अरविंद केज घायल हुए हैं।
MP News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार की रात एक भीषण पुलिस-मुठभेड़ हुई, जिसमें इनामी डकैत योगी उर्फ योगेंद्र गुर्जर और उसकी गैंग शामिल थी। घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के विश्वामित्र पहाड़ी के जंगल में हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर बदमाशों ने गोलियां चलाई, वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में 23 राउंड फायर किए। इस मुठभेड़ में देहात थाना प्रभारी महावीर सिंह और आरक्षक अरविंद केज घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि योगी और उसके साथी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना के आधार पर तीन पुलिस पार्टियों ने जंगल में घेराबंदी की। जैसे ही पहली पार्टी अटारी के पास पहुंची, बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और अटारी के पीछे के रास्ते से जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह जंगल में ओझल हो गए।
मुठभेड़ में थाना प्रभारी और आरक्षक पर पत्थर लगने से चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घायल अवस्था में भी डकैतों पर आत्मरक्षा में फायरिंग की। बताया गया कि गैंग एडवांस हथियारों से लैस था और लगभग 17 राउंड फायर बदमाशों की तरफ से जारी किए गए।
यह वही गैंग है जिसने 8 अक्टूबर 2025 को तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जर गांव में एक महिला का अपहरण किया और चार लोगों को घायल किया था। पुलिस ने योगी पर 30 हजार रुपए और गैंग के अन्य सदस्यों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है।
पुलिस ने थाना प्रभारी की शिकायत पर डकैत योगी और गैंग के सात अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम अभी भी ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी के जंगलों में डकैतों की तलाश में जुटी हुई है।
Related Posts
More News:
- 1. Surya Kiran Aerobatic Show: नवा रायपुर में सूर्यकिरण टीम का आसमानी जलवा, फाइटर जेट्स ने दिखाए रोमांचक करतब, जोश से भर उठे दर्शक
- 2. CG News : नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी, 3 जंगलों से पुलिस ने बरामद किया विस्फोटक सामाग्री
- 3. CG Train cancelled List: 13 से 23 नवंबर तक हावड़ा रूट की शालीमार एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
- 4. Mahakaal Darshan: सोमवार की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ, देखें Live
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

