MP News : सेना की ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश नाकाम, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच शुरू...
- Rohit banchhor
- 22 Sep, 2024
मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस, एनआईए और रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा सेना की ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन के ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाए गए थे।
MP News : यह घटना नेपानगर विधानसभा के सागफाटा क्षेत्र में हुई। ट्रेन के गुजरने के बाद डेटोनेटर में धमाका हुआ, जिससे ट्रेन के ड्राइवर सचेत हो गया और उसने तुरंत ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचित किया। इस सूचनाके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
MP News : मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस, एनआईए और रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। रेलवे ट्रैक पर खंभा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच डेटोनेटर रखे गए थे। इस घटना के बाद पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
MP News : चूंकि मामला सेना से संबंधित है, इसलिए अधिकारियों ने इसे गोपनीय रखा है। लोको पायलट की शिकायत के बाद मामले ने तेजी से तूल पकड़ा, और जांच एजेंसियों ने इस पर कड़ी निगरानी रखी है। यह घटना देश में ट्रेन सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को और गहरा करती है, जहां हाल के समय में कई ट्रेन बेपटरी करने की कोशिशें हो चुकी हैं।

