MP News : सरकारी स्कूल में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार; स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल
MP News : मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गांव के तीन युवकों ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ शासकीय प्राथमिक स्कूल के अंदर सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता को घायल हालत में धान के खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य अधिकारी पीड़िता को देखने नहीं पहुंचा। बच्ची अभी भी डरी-सहमी और अचेत अवस्था में घर पर तड़प रही है।
MP News : शाम 6 बजे पानी लेने निकली थी बच्ची
घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। पीड़िता घर से पानी लेने निकली थी, लेकिन कई घंटे बाद भी नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश शुरू की तो धान के खेत में बच्ची घायल और बेहोश मिली। होश आने पर उसने बताया कि गांव के ही तीन युवक उसे जबरन स्कूल ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपी उसे खेत में फेंककर भाग निकले।
MP News : पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही लौर थाना प्रभारी दिलीप सोनी की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भरकर बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया। तीनों आरोपी गांव के ही हैं, जिन्हें कुछ घंटों में दबोच लिया गया। SP दिलीप सोनी ने कहा, “मामला गंभीर है। POCSO एक्ट, SC-ST एक्ट और बलात्कार की धाराओं में FIR दर्ज। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।”
MP News : स्वास्थ्य विभाग पर सवाल
परिजनों का गुस्सा स्वास्थ्य विभाग पर फूटा। उन्होंने कहा, “सुबह से बच्ची तड़प रही है, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया।” बच्ची अभी भी घर पर अचेत है। जिला अस्पताल से टीम भेजने का आश्वासन दिया गया, लेकिन देरी से लोगों में आक्रोश बढ़ा।
MP News : SP ने खारिज किया
परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने रास्ते में मारपीट की और मोबाइल जब्त कर लिए। SP दिलीप सोनी ने इसे खारिज करते हुए कहा, “ऐसी कोई शिकायत नहीं। जांच पूरी पारदर्शिता से हो रही है।”

