मोहन सरकार का 1 साल पूरा, कांग्रेस हमला बोल श्वेत पत्र जारी करने की मांग...
MP News : भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक बार फिर मोहन सरकार पर हमला बोला है। भोपाल स्थित पीसीसी दफ़्तर में जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन सरकार को आज लगभग एक साल पूरे हो गए है। एक साल में बेटियों के साथ बलात्कार देखा बच्चियों को गायब होते देख वल्लभ भवन की 5वीं मंजिल से नीचे तक उतरते देखा कर्ज लेने के कौशल को देखा शिवराज से भी ज्यादा कौशल देखा।
MP News : जीतू ने कहा की मोहन सरकार ने 11 महीने में 30 बार कर्ज लिया एक व्यक्ति पर 50 हजार रुपए कर्ज का हिस्सा आता है। उन्होने कहा की सकल्प पत्र के धोखे को एक साल में भोगते हुए देखा झूठ बोल कर बहनों को बरगलाया गया कांग्रेस बहनों की इस लड़ाई को लड़ेगी।
MP News : पटवारी ने कहा की कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है की सरकार को विधानसभा में प्रदेश के आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए अलग अलग विभागों की 73 योजनाओं को बंद किया गया सरकार के असली चेहरे का जवाब उनके मंत्री विधायक खुद दे रहे है अपनी ही सरकार पर भूपेंद्र सिंह को भरोसा नहीं है यह सरकार कर्ज करप्शन और धोखे की है।

