घर में रखा एलपीजी सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, दो घायल

बालोद: बालोद के नयापारा वार्ड क्रमांक 3 में रविवार को एक घर में रखा एलपीजी सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कच्चे मकान में आग लग गई। इस हादसे में घर मालिक हरकु राम और उनकी बहू को सिलेंडर के छिटे से चोटें आईं। दोनों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
आग की लपटें देख आसपास के लोग घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीकेज को ब्लास्ट का कारण माना जा रहा है। घटना से आसपास के लोगो में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।