Breaking News
:

मूक बधिर समुदाय के लिए लाइव इंटरप्रिटेशन सेवा शुरू, सार्वजनिक स्थलों पर क्यूआर कोड स्कैन कर मिलेगी सुविधा

MP News

यह नवाचार न केवल समावेशिता को बढ़ावा देगा, बल्कि सरकार की दिव्यांगजन हितैषी नीतियों को और सुदृढ़ करेगा।

MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने मूक बधिर समुदाय के लिए डिजिटल संचार सहायता प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के आयुक्त रामराव भोसले ने SignAble की लाइव इंटरप्रिटेशन सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा 1 फरवरी 2025 से सोमवार से शनिवार, सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रदेश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध होगी।


MP News : इस सेवा की शुरुआत में पुलिस थानों, जिला अदालतों, सामाजिक न्याय कार्यालयों और अस्पतालों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। बधिर व्यक्ति इन स्थलों पर क्यूआर कोड स्कैन कर तुरंत एक दुभाषिए से जुड़ सकते हैं, जो उनकी सहायता करेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त डीसीपी मुख्यालय नीतू सिंह ठाकुर, विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह, महिला बाल विकास विभाग से राजेश पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


MP News : इस मौके पर Deaf Can Foundation और SignAble Communications की टीम ने आयुक्त को एक विशेष घड़ी भेंट की, जिसमें संख्याएं सांकेतिक भाषा में दर्शाई गई हैं। यह उपहार बधिर समुदाय के लिए सरकार के असाधारण योगदान को सम्मानित करने के रूप में दिया गया। आयुक्त रामराव भोसले ने Deaf Can Foundation की महासचिव प्रीति सोनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "प्रीति सोनी की सामाजिक न्याय मंत्रालय के साथ निरंतर पैरवी ने इस महत्वपूर्ण पहल को साकार किया है, जिससे बधिर समुदाय के लिए समावेशी अवसर सुनिश्चित हो सके हैं।"


MP News : यह पहल मध्यप्रदेश में पहली बार मूक बधिर समुदाय के लिए औपचारिक रूप से सुलभ सेवाओं के क्रियान्वयन का प्रतीक है। इससे बधिर नागरिकों को सरकारी सेवाओं और अन्य आवश्यक संसाधनों तक आसान पहुंच मिलेगी। यह नवाचार न केवल समावेशिता को बढ़ावा देगा, बल्कि सरकार की दिव्यांगजन हितैषी नीतियों को और सुदृढ़ करेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us