जामनगर में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, एक पायलट की मौत, जांच शुरू

गांधीनगर: गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार रात प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट घायल हो गया, जिसे जामनगर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
वायुसेना के अनुसार, दो-सीटर यह विमान रात के मिशन के लिए जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह दुर्घटना हुई। दोनों पायलटों ने विमान से बाहर निकलने का प्रयास किया और यह सुनिश्चित किया कि एयरफील्ड या आसपास के क्षेत्र को कोई नुकसान न पहुंचे। दुर्भाग्य से, एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।
वायुसेना ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक पायलट के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। इसके साथ ही, इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने जानकारी दी कि यह विमान शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के खुले मैदान में रात 9:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गई।
एक पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दूसरा पायलट शुरुआत में लापता था। बाद में उसकी मौत की पुष्टि हुई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिलाधिकारी केतन ठक्कर ने बताया कि इस हादसे में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ। घायल पायलट को तुरंत जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
यह घटना हाल के दिनों में वायुसेना के विमानों से जुड़ी तीसरी दुर्घटना है। तीन दिन पहले मेहसाणा में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें एक महिला पायलट घायल हो गई थी। इसके अलावा, मार्च महीने में पश्चिम बंगाल और हरियाणा में भी वायुसेना के विमान हादसे का शिकार हुए थे। इन घटनाओं ने विमानों में तकनीकी खामियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है।