IND vs ZIM 1st T20I: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानिए पिच रिपोर्ट सहित प्लेइंग इलेवन

- VP B
- 06 Jul, 2024
इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 130 का रहा है। जबकि दूसरी पारी में यह औसत बढ़कर 200 हो जाती है.
IND vs ZIM 1st T20I: खेल डेस्क: भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे. पहला टी20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा. जबकि इससे आधे घण्टे पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. इस टीम का नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे है. वहीं जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा संभालेंगे. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
IND vs ZIM 1st T20I: हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 130 का रहा है। जबकि दूसरी पारी में यह औसत बढ़कर 200 हो जाती है.
IND vs ZIM 1st T20I: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच कुल 8 टी20 मैच खेले गए हैं. भारत ने छह मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे ने दो मुकाबले अपने नाम किये है.
IND vs ZIM 1st T20I: दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
IND vs ZIM 1st T20I: जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा.