IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान का विरोध आगे भी जारी रख सकता है भारत, एशिया कप जीतने के बाद अगर इनकी रही मौजूदगी तो टीम इंडिया नहीं लेगी ट्रॉफी!

IND vs PAK Asia Cup: नई दिल्ली/दुबई: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव क्रिकेट के मैदान पर भी उभरकर सामने आया। दुबई में खेले गए एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे पवेलियन लौट गए, जिससे विवाद गहरा गया। भारतीय टीम ने पूरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी और जीत को सशस्त्र बलों व पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया।
IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस घटना पर कड़ा ऐतराज जताया। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए कहा, "राजनीति को खेल में घसीटना गलत है। भारत ने खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाई।" पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और आईसीसी से इसकी शिकायत की, साथ ही मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की। पीसीबी का दावा है कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय दोनों कप्तानों को टीमशीट साझा करने से रोका।
IND vs PAK Asia Cup: इनकी रही मौजूदगी तो टीम इंडिया नहीं लेगी ट्रॉफी
IND vs PAK Asia Cup: बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अगर भारत 28 सितंबर को फाइनल में पहुंचता है, तो खिलाड़ी एसीसी प्रमुख नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। भारत का यह रुख नीतिगत माना जा रहा है, और सुपर 4 या फाइनल में पाकिस्तान से दोबारा भिड़ंत होने पर भी यही स्टैंड बरकरार रह सकता है। भारत में इस मैच को लेकर पहले से विरोध था, क्योंकि कई लोग पहलगाम हमले के बाद इसे खेलने के खिलाफ थे।