Create your Account
IND vs ENG T20: अभिषेक शर्मा की चोट से टूटी उम्मीदें, दूसरा मैच मिस करेंगे


- Rohit banchhor
- 24 Jan, 2025
भारत ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की थी
IND vs ENG T20 : कोलकाता। भारत ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की थी, जिसमें युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि, अब दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं और वह मैच से बाहर हो गए हैं।
IND vs ENG T20 : प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट, चलने में हो रही है परेशानी-
भारत टीम 23 जनवरी को चेन्नई पहुंची थी और 24 जनवरी को अभ्यास सत्र में उतरी थी। इस दौरान अभिषेक शर्मा का टखना मुड़ गया, जिससे वह दर्द से कराहने लगे। चोट इतनी गंभीर थी कि वह चलने में भी दिक्कत महसूस कर रहे थे। इसके बाद, उन्हें तुरंत प्रैक्टिस छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा।
IND vs ENG T20 : चोट की गंभीरता पर संशय, टीम इंडिया को बड़ा झटका-
अभिषेक शर्मा ने लगभग आधे घंटे तक टीम के फिजियो के साथ समय बिताया, लेकिन बाद में वह दोबारा अभ्यास में शामिल नहीं हो पाए। बीसीसीआई या टीम इंडिया की ओर से अभी तक उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस स्थिति में, मैच से 24 घंटे पहले चोटिल होने के कारण अभिषेक के मैदान पर उतरने की संभावना बहुत कम है, जो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा संकट हो सकता है।
IND vs ENG T20 : अभिषेक की अनुपस्थिति में ओपनिंग का सवाल-
अभिषेक शर्मा ने पहले मैच में 34 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे। उनकी पारी के दम पर भारत ने 133 रन का लक्ष्य मात्र 13 ओवरों में हासिल कर लिया था। अब उनकी अनुपस्थिति में ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, यह सवाल खड़ा हो गया है।
IND vs ENG T20 : तिलक वर्मा को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी-
ऐसे में तिलक वर्मा एक उपयुक्त विकल्प नजर आते हैं। पहले मैच में तिलक ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दो शतक बनाए थे। इसके चलते तिलक वर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
अभिषेक शर्मा की चोट टीम इंडिया के लिए एक बड़ा धक्का है, लेकिन यह देखना होगा कि कोच और कप्तान किसे ओपनिंग में मौका देते हैं।
Related Posts
More News:
- 1. मध्य प्रदेश में जाते-जाते भी सता रही तेजी सर्दी, उत्तर भारत की सर्द हवाओं से ठिठुर रहा प्रदेश
- 2. Bus Catches Fire After Collision with Truck, Dozens Burnt Alive
- 3. सूने मकानों की रेकी कर ताले चटकाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखो का माल बरामद
- 4. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कालकाजी सीट से अलका लाम्बा ने किया मतदान, सीएम आतिशी से है मुकाबला
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.