हिट एंड रन, तीन दोस्तों को ओवरटेक करते समय जीप ने कुचला, दर्दनाक मौत

MP Accident : भोपाल। राजधानी में हिट एंड रन का मामला सामने आया हैं। जिसमे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। इज्तिमा में श्रमदान कर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को वाहन ओवरटेक करते समय जीप ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना मंडी के पास छोला मंदिर इलाके की है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। तीनों दोस्त कारपेंटरी की काम करते थे। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
MP Accident : छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक, 20 वर्षीय अलफैज गली नंबर दो अहमद अली कॉलोनी ऐशबाग में रहता था। इसी कॉलोनी की गली नंबर 4 में समीर 19 वर्ष और उसके साथी मूलतः लटेरी, विदिशा का रहने वाला समीर 18 वर्ष रहता था। उसके माता-पिता करोंद में रहते हैं। तीनों दोस्त माय किचन नाम की कंपनी में कारपेंटरी का काम करते थे। तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमा में श्रमदान करने गए थे। शाम को तीनों वापस घर लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।