हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव पर लगाया जुर्माना, समय रहते जवाब प्रस्तुत न करने पर लगाई फटकार

बिलासपुर: दुर्ग-भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को आदेश की अनदेखी पर हाईकोर्ट ने 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पाया कि यादव ने बार-बार समय दिए जाने के बावजूद अपने वकील के माध्यम से जवाब दाखिल नहीं किया। कोर्ट ने नाराजगी जताई कि यादव जेल में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और विभिन्न मुद्दों पर बयान दे रहे हैं, लेकिन कोर्ट में जवाब दाखिल करने में असमर्थ हैं।
हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई में यादव के वकील ने यह तर्क पेश किया कि जेल में होने के कारण वे अपने मुवक्किल से निर्देश नहीं ले पा रहे। कोर्ट ने इसे अनुचित मानते हुए कड़ा रुख अपनाया और आदेश दिया कि 20 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का यह अंतिम अवसर है। यदि इस बार भी जवाब नहीं दिया गया तो कोर्ट सख्त कार्रवाई करेगा। जवाब में देरी के लिए कोर्ट ने उन पर 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।