GST Raid : iPhone मोबाइल कारोबारियों पर सेंट्रल जीएसटी का शिकंजा, 4 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश

- Rohit banchhor
- 14 Aug, 2025
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आगे और खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है।
GST Raid : रायपुर। रायपुर में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने मोबाइल फोन व्यापार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि शहर की तीन कंपनियां मेसर्स श्री मंगलम टेलीकॉम एलएलपी, मंगलम ट्रेडर्स और श्री मंगलम कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) घोटाले में लिप्त थीं।
ये कंपनियां मुख्य रूप से एप्पल iPhone की बिक्री करती हैं और फरीदाबाद स्थित मेसर्स बालाजी मोबाइल एडिशन के जरिए फर्जी बिलिंग कर रही थीं। विभाग के अनुसार, तीनों कंपनियों ने 4 करोड़ रुपये का अवैध ITC लिया था। कार्रवाई के दौरान 98 लाख रुपये तत्काल जमा कराए गए, जबकि शेष बकाया कर, ब्याज और जुर्माना चुकाने का आश्वासन दिया गया है।
प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, जॉइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बेग के निर्देशन में करीब 10 अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में आगे और खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि जांच अभी जारी है।