मुकाबले के बीच मैदान में घुसी लोमड़ी, वीडियो वायरल

- VP B
- 20 Jul, 2024
स वजह से मुकाबला थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ. इस घटना का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खेल डैस्क: ब्रिटेन में खेले जा रहे वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल हैम्पशायर और सरे के बीच खेले जा रहे बीच मुकाबले में एक लोमड़ी मैदान में घुस गई। मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा था। पहले तो लोमड़ी मैदान के चारों ओर चक्कर लगाती है। टीम हैम्पशायर के खिलाड़ी उस वक़्त छठा ओवर खेल रहे थे। जैसे ही क्रिस जॉर्डन टोबी अल्बर्ट को गेंदबाजी करने के लिए आते है एक लोमड़ी मैदान पर घुस जाती है। इस दौरान लोमड़ी को किसी ने पकड़ने की कोशिश नहीं की। वह खुद मैदान से बाहर चली गई। हालांकि इस वजह से मुकाबला थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ. इस घटना का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खेल की बात करें तो
सरे के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाए। सैम ने 58 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और सात चौके जड़े। सैम ने विनिंग शॉट के साथ अपना शतक पूरा किया। 44 रन पर नो-बॉल पर कैच आउट हुए सैम कुरेन ने डोमिनिक सिबली (27) के साथ 86 और जेमी ओवरटन (21) के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की।
हैम्पशायर की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर ने 183 रन बनाए, जिसमें टोबी अल्बर्ट के 66 रनों का योगदान रहा। सरे की ओर से जॉन टर्नर ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सरे : विल जैक, डोमिनिक सिबली, लॉरी इवांस, रोरी बर्न्स (विकेटकीपर), सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, जॉर्डन क्लार्क, क्रिस जॉर्डन (कप्तान), कैमरून स्टील, टॉम लॉज़, मैट डन।
हैम्पशायर : जेम्स विंस (कप्तान), बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), टॉम प्रेस्ट, जो वेदरली, टोबी अल्बर्ट, बेनी हॉवेल, जेम्स फुलर, लियाम डॉसन, एडी जैक, ब्रैड व्हील, जॉन टर्नर।