PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: आ गई किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की फाइनल डेट, फटाफट चेक करें स्टे्टस

- Pradeep Sharma
- 30 Jul, 2025
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे वाराणसी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वे वाराणसी में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्र को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी वाराणसी से किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे; इससे पहले 18 जून 2024 को उन्होंने 17वीं किस्त भी यहीं से जारी की थी।
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और सीधे सेवापुरी के बनौली में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। लगभग तीन घंटे के प्रवास के दौरान वे किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने के साथ-साथ दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरित करेंगे। एलिम्को की ओर से 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस, और 500 व्हीलचेयर वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन किया गया है।