त्योहारी सीजन में बड़ी यात्रियों की मुश्किलें, ट्रेन रद्द

भोपाल। त्योहार के मौके पर यूपी से महाराष्ट्र जाने और वापसी वाली ट्रेनों में भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से नो रूम के हालात बनने लगे हैं। एडवांस बुकिंग कराने के चलते नियमित ट्रेनों में अब कंफर्म सीट मिलना मुश्किल है। रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की, लेकिन इनका कोई शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया।
ट्रेक मेंटनेंस के चलते ट्रेनों के निरस्त होने से समस्या और बढ़ रही है। अब भोपाल-जोधपुर एक्स. व कटरा चैन्नई एक्सप्रेस निरस्त करने का फैसला लिया है। रेलवे के अनुसार इसकी वजह उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कनकपुरा-धान्क्या-बोबास खंड में रेलवे ब्लॉक है।
इसके अलावा जबलपुर मंडल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य भी होना है। जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त एवं कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है। इसमें जबलपुर-अजमेर एक्स., जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस और माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।