WhatsApp को टक्कर देने एलन मस्क ने लॉन्च किया 'X Chat', एडवांस्ड फीचर से है लैस, प्राइवेसी के मामले में सब को छोड़ देगा पीछे
X Chat: नई दिल्ली: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी X (पूर्व ट्विटर) ने अपना नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'चैट' लॉन्च कर दिया है, जो पुराने डायरेक्ट मैसेज (DM) को पूरी तरह रिप्लेस कर रहा है। यह फीचर X को 'एवरीथिंग ऐप' बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मस्क का दावा है कि यह व्हाट्सऐप और सिग्नल जैसी ऐप्स को प्राइवेसी के मामले में पीछे छोड़ देगा।
X Chat: 'चैट' में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन (E2EE) का पूरा सपोर्ट है, यानी मैसेज, फाइल शेयरिंग, ऑडियो-वीडियो कॉल्स सब कुछ सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही देख सकेंगे। खास फीचर्स में डिसअपीयरिंग मैसेज शामिल हैं, जो तय समय बाद ऑटो डिलीट हो जाते हैं। व्हाट्सऐप के उलट, यहां डिलीट किए मैसेज का कोई निशान या नोटिफिकेशन नहीं दिखता।
X Chat: प्राइवेसी पर सबसे ज्यादा फोकस:
यूजर्स चैट के स्क्रीनशॉट ब्लॉक कर सकते हैं और अगर कोई कोशिश करे तो नोटिफिकेशन मिलेगा। प्लेटफॉर्म पूरी तरह ऐड-फ्री है, यूजर डेटा ट्रैक नहीं होगा। मैसेज एडिट या डिलीट करने की सुविधा भी है। आने वाले अपडेट में वॉइस मेमो और बड़े फाइल ट्रांसफर का सपोर्ट जोड़ा जाएगा।
X Chat: फिलहाल 'चैट' iOS ऐप और X की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां पुराने DM एक ही इनबॉक्स में दिखेंगे। एंड्रॉयड वर्जन जल्द आएगा। मस्क ने संकेत दिया कि जल्द 'X मनी' लॉन्च होगा, जिससे पेमेंट्स भी X पर हो सकेंगे। यह लॉन्च X को वीचैट जैसा ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म बनाने की मस्क की महत्वाकांक्षा को पूरा करेगा। प्राइवेसी प्रेमियों के लिए यह मजबूत विकल्प साबित हो सकता है।

