Education Minister Gulab Devi: हादसे का शिकार हुई उत्तर प्रदेश की शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी, आपस में भिड़ी काफिले की गाड़ियां, अस्पताल में भर्ती

Education Minister Gulab Devi: हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर छिजारसी चौकी के निकट एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें योगी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी बाल-बाल बच गईं। हादसे में उनकी गाड़ी सहित काफिले की तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं, और उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना के बाद उन्हें तत्काल हापुड़ के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, गुलाब देवी दिल्ली से अमरोहा जा रही थीं। उनके काफिले की अगली गाड़ियां अचानक रुकने से एस्कॉर्ट वाहन और उनकी कार आपस में टकरा गईं। इससे राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राज्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से अस्पताल भेजा। डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना।
पुलिस ने चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उपचार के बाद गुलाब देवी का काफिला अमरोहा रवाना हो गया।