Breaking News
:

Dehradun: चेकिंग के दौरान देहरादून में 125 KG डायनामाइट बरामद, पुलिस ने 3 लोगों को दबोचा

Police recover 125 kg dynamite in Dehradun, explosives seizure Uttarakhand, Dehradun police news

Dehradun: देहरादून: उत्तराखंड के त्यूणी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक हिमाचल प्रदेश नंबर की ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल तार का रोल और एक बंडल बत्ती बरामद की। कार में सवार तीनों आरोपियों-रिंकू (शिमला), रोहित (सिरमौर) और सुनील (शिमला)- के पास विस्फोटक ले जाने के वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और कार को सीज कर दिया।


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ठेकेदार हैं और हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में सड़क निर्माण के लिए चकराता के तूनिया से विस्फोटक ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष त्यूणी विनय मित्तल ने बताया कि डीलर से भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने विस्फोटक का उपयोग सड़क निर्माण में करने की बात कही, लेकिन दस्तावेज न होने के कारण उन्हें बीएनएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले की गहन जांच जारी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us