भोपाल के पांच कॉलेजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित कोर्स शुरू

MP News : भोपाल। राजधानी के पांच कॉलेजों सहित प्रदेश के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस और 13 ऑटोनॉमस कॉलेजों में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संबंधित कोर्स शुरू कर दिए गए हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय शामिल हैं।
MP News : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजधानी के एक्सीलेंस, हमीदिया, नूतन, गीतांजलि और एमएलबी कॉलेजों में दोनों सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए 8- 8 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। चयन परीक्षा के मापदंड के आधार पर प्रवेश दिए गए हैं। राजधानी में दोनों कोर्सेस में शत-प्रतिशत स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिए हैं। दोनों कोर्स निःशुल्क हैं।
MP News : इनके लिए चयनित विद्यार्थियों से एक हजार रुपए सुरक्षा निधि के रूप में ऑनलाइन जमा कराए गए हैं। संबंधित छात्रों को कोर्स समाप्त होने के बाद यह राशि वापस लौटा दी जाएगी। दोनों कोर्स 90 घंटे की अवधि के हैं।