RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस विधायक, राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंची शिकायत
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
दरअसल, विधायक दोगने ने आरएसएस संचालित मिडिल स्कूल ग्राउंड पर “स्वदेशी मेले” का आयोजन किया है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा विधायक आर के दोगने को आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होना महंगा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि उनकी ही पार्टी के लोग और उनके कार्यकर्ता उनसे नाराज हो गए। साथ ही प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को शिकायत पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।दरअसल, विधायक दोगने ने आरएसएस संचालित मिडिल स्कूल ग्राउंड पर “स्वदेशी मेले” का आयोजन किया है।
MP News : वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए थे। जहां लाडली बहना योजना को सही ठहराया था। कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि “RSS के कार्यक्रम में जाना उचित नहीं था। इसके पहले भी उनकी कई शिकायतें आई थी, जहां उन्होंने पीला पट्टा पहना। उनके इस कदम से सभी कार्यकर्ता दुखी हैं।

MP News : इस प्रकार की प्रवृत्ति के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल विधायक के प्रति एवं पार्टी के प्रति टूट रहा है। जिसको लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को डॉ रामकिशोर दोगने के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।

